Tuesday, September 17, 2024
Hometrendingन्यू पेंशन स्कीम को लेकर शिक्षक आक्रोशित, राज्‍यव्‍यापी आंदोलन की बनाएंगे रणनीति

न्यू पेंशन स्कीम को लेकर शिक्षक आक्रोशित, राज्‍यव्‍यापी आंदोलन की बनाएंगे रणनीति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ भगत सिंह बीकानेर इकाई के दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को ब्रह्म बगीचे में हुआ। संगठन के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित सम्‍मेलन में विशिष्‍ट अतिथि प्रधानाचार्य अनिल बोड़ा थे।

Rajasthan Shiksak Sangh Bhagatsingh
Rajasthan Shiksak Sangh Bhagatsingh

सम्मेलन के प्रथम दिन शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ भारत सरकार की ओर से 2004 के बाद के कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिलने पर चर्चा की गई। संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों ने एकस्वर में न्यू पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए एनपीएस मुक्त भारत की बात कही। संगठन के द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र सरकार एनपीएस पर वार्ता करें अन्यथा आने वाले समय में राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी। साथ ही साथ 2004 के बाद के कर्मचारियों के लिए मेडिकल पॉलिसी सरकार ने बनाई है, उसका भी विरोध दर्ज करवाया।

संगठन के प्रदेश संरक्षक किशोर पुरोहित ने कहा कि मेडिकल पॉलिसी को भी सरकार पुराने मेडिकल पॉलिसी लागू करें। संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी ने हाल ही में ऑनलाइन कार्यों का विरोध करते हुए कहा कि इस ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण प्रदेश के जिले के हजारों शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। आए दिन सरकार शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया से परेशान कर शिक्षा कार्य बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं।

जोशी ने कहा कि सरकार को ऑनलाइन के लिए विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक अलग से व्यवस्था करनी चाहिए। शिक्षकों को इस कार्य से मुक्त कर देना चाहिए। सम्मेलन में मोहन राम, वेणुगोपाल, हिमांशु दाधीच, राजकुमार पुरोहित, गोपाल व्यास, पुरुषोत्तम स्वामी, अशोक श्रीमाली, शैलेंद्र सुथार, मनोज पुरोहित सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

बीकानेर बन गया बजरी माफिया का हॉट स्‍पॉट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular