बीकानेर abhayindia.com सैरूणा थाना क्षेत्र में चोरी का वाहन लेकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने के दौरान थानाप्रभारी सहित पुलिस दल पर फायरिंग करने का संगीन मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों का दबोच लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार पिछले दिनों सूडसर के मुख्य बाजार से एक बोलेरों गाड़ी चोरी हो गई थी। गुरुवार शाम सेरुणा पुलिस थाने को पुलिस को चोरों की भनक लग गई। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। दल में थानाप्रभारी गुलाम नबी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान बरसिंहसर निवासी तोलाराम जाट व स्वरूपदेसर निवासी प्रेम पुत्र रेखाराम के रूप में हुई है। आरोपियों से एक पिस्टल बरामद होने की भी सूचना है। फिलहाल पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ कर रही है।