बीकानेर abhayindia.com बिन्नानी कन्या महाविद्यालय में आज एवी कमल द्वारा लिखित और सुधेश व्यास द्वारा निर्देशित नाटक चार कोट का मंचन किया गया। महाविद्यालय कॉलेज समिति के सचिव गौरी शंकर व्यास ने बताया कि नाटक में नवल किशोर व्यास, सुनील जोशी, के के रंगा, उत्तम सिंह, विजय सिंह राठौड़, विकास शर्मा, भरत सिंह राजपुरोहित, काननाथ गोदारा, आमिर हुसैन, राहुल चावला, अमित सोनी, दीपेश पंवार, दिव्या पारीक ने अभिनय किया। नाटक में संगीत राजेन्द्र झुंझ का था।
नाटक का इससे पूर्व में भी इलाहाबाद, जबलपुर, चण्डीगढ, कुरूक्षेत्र और मुम्बई के राष्ट्रीय नाटय समारोह में मंचन हो चुका हैं। राजस्थान में बीकानेर के अलावा जयपुर और जोधुपर में इसका मंचन किया जा चुका है। चार कोट नाटक के मूल में आम आदमी का सरकारी व्यवस्था के प्रति एक दर्द है, जिसे हास्य के रूप में प्रस्तुत किया गया है। चार कोट जो जनता की सेवा अथवा सुरक्षा के प्रतीक है लेकिन वास्तव में आम आदमी उनसे सहमा हुआ है या उनसे बचने का प्रयास करता है। तंत्र की व्यवस्था में जकडा हुआ आम आदमी राजनीति में किस तरह यूज एण्ड थ्रो की तरह है, किस तरह उसकी भावना को एक सीढी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, किस तरह सेवा/सुरक्षा के कोट आज एक बिजनस सिंबल बन चुके है, ये सब विभिन्न नाटकीय घटनाओ और दृश्यबंधो के द्वारा नाटक में दर्शाया गया है।
इस नाटक के मूल में आम आदमी का सरकार, कानून एवं राजनीति में व्याप्त जटिल खामियो एवं विद्रूपता के प्रति एक दर्द है जिसे व्यंग्यात्मक एवं चुटीली भाषा के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ चित्रा पंचारिया ने कलाकारों का आभार व्यक्त किया। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रियंका पुरोहित ने छात्रों से कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियों से मानसिक विकास को बढ़ावा मिलता है, और इसी तरह महाविद्यालय परिसर में कॉलेज प्रशासन और व्याख्याताओं के सहयोग से सह शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित होती रहेगी।
बीकानेर : ना लुटेरे पकड़ में आ रहे ना ही चाकूबाज, फायरिंग की वारदातें बनी चुनौती