जयपुर abhayindia.com प्रदेश में विदा हो रहा मानसून एक बार फिर मूसलाधार अंदाज में बरसने को बेताब हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिनों में झमाझम बारिश का दौर चल सकता है। यह मानसून का अंतिम एवं पांचवां चरण माना जा रहा है। इस बीच, बुधवार को अजमेर, कोटा और उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश रेकॉर्ड हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून टर्फलाइन बीकानेर व जयपुर होकर गुजर रही है, वहीं आगामी 24 घंटे में अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इधर, अगले 24 घंटे में प्रदेश समेत उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
बीसलपुर डेम ओवर फ्लो
बीसलपुर डेम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। डेम के दो गेट अब भी खुले हैं और प्रति सैकंड 12 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। दूसरी ओर जयपुर, अजमेर और टोंक जिलों को रोजाना की जा रही पेयजल सप्लाई के बावजूद डेम ओवर फ्लो है और पानी की निकासी जारी है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार वर्ष 2016 में डेम ओवरफ्लो होने पर डेम के 18 में से 16 गेट खोलकर पानी की निकासी करीब डेढ़ महीने तक जारी रही।
आज पुण्यतिथि : पत्रकारिता क्षेत्र के शिखर पुरुष “शेखर सकसेना”