Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबिनानी कन्‍या कॉलेज में एनएसयूआई की प्रियंका पुरोहित अध्‍यक्ष, शेष पदों पर...

बिनानी कन्‍या कॉलेज में एनएसयूआई की प्रियंका पुरोहित अध्‍यक्ष, शेष पदों पर एबीवीपी का कब्‍जा, देखें सूची 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Gyanodaya iti college bikaner
Gyanodaya iti college bikaner

बीकानेर। abhayindia.com बिनानी कन्‍या कॉलेज में छात्र संघ अध्‍यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रियंका पुरोहित चुनी गई है, जबकि शेष तीनों पदों पर एबीवीपी की प्रत्‍याशियों ने बाजी मारी है। कॉलेज में रेणु आचार्य महासचिव, यशस्‍वी व्‍यास उपाध्‍यक्ष तथा प्रियंका छंगाणी संयुक्‍त सचिव पद पर विजयी घोषित की गई हैं।

राजकीय एम. एस. कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर एनएसयूआई की साक्षी राजपुरोहित विजयी घोषित की गई है। राजपुरिया जैन कॉलेज में अध्‍यक्ष पद पर हेमंत सुथार विजयी हुए है। जैन कन्या कॉलेज में निर्दलीय प्रत्‍याशियों के पैनल ने बाजी मार ली है। यहां अध्‍यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में विशु जैन विजयी रही है। विशु जैन ने मोनिका वर्मा को 290 वोटों से हराया। यहां अन्‍य पदों पर भी निर्दलीय प्रत्‍याशी ही विजयी रहे है।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

इधर, बेसिक पीजी कॉलेज से एबीवीपी के प्रत्‍याशी अनिरुद्ध् हर्ष चार वोटों से अध्‍यक्ष चुने गए है। हर्ष को 175 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय रोहित कुमार को 171 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के गोपाल भादाणी 49 वोटों से विजयी हुए है। संयुक्‍त सचिव पद पर एबीवीपी की महिमा पंवार 52 वोट से विजयी रही, उसने प्रेरणा दाधीच को हराया।

आपको बता दें कि इससे पहले पहला परिणाम राजकीय संस्कृत कॉलेज का घोषित हुआ है। इसमें अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार विजयी हुए है।

maa annpurna iti college bikaner
maa annpurna iti college bikaner
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular