








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम के महापौर चुनाव को लेकर नगर निगम सभागार में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान शुरू होने के साथ ही सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अंजना खत्री मतदान करने निगम पहुंची। अब तक करीब 20 पार्षदों ने मतदान कर दिया है। इनमें सुरेन्द्र सिंह, शिवशंकर बिस्सा, आनंद सिंह, सुनील गेदर, मेहनाज, महजबीन, शांतिलाल मोदी, प्रफुल्ल हटीला, वसीम खिलजी, ज्योति, कुसुम भाटी, जुलेला बानो, जावेद पडिहार, दुर्गादास छंगाणी, मोहम्मद रफीक व निर्दलीय पार्षद अनिता शर्मा, रमजान कच्छावा, नंदकिशोर गहलोत ने अपना मतदान कर दिया है।
आपको बता दें कि नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को बीकानेर को पहली बार महिला महापौर मिलेगी। महापौर के चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जो दोपहर 2 बजे तक नगर निगम सभागार में चलेगी। मतदान के ठीक बाद मतणना होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
महापौर पद के लिए भाजपा ने सुशीला कंवर और कांग्रेस ने अंजना खत्री को अपना प्रत्याशी बनाया है। महापौर चुनाव में नगर निगम क्षेत्र के 80 वार्डों से निर्वाचित पार्षद मतदान करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने बताया कि मतदान स्थल पर केवल पार्षद ही प्रवेश कर सकेंगे। मतदान स्थल पर मोबाइल, बीडी-सिगरेट, गुटखा, आदि ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान स्थल से दो सौ मीटर तक बेरिकेडिंग की गई है।





