बीकानेर abhayindia.com बीकानेर नगर निगम चुनाव में बहुमत के करीब पहुंचने के बाद भाजपा ने स्पष्ट बहुमत के लिए जरूरत से ज्यादा समर्थन हासिल कर लिया है। अब भाजपा को 26 नवम्बर को सदन में इस समर्थन को विश्वास में बदलना होगा। निगम के 80 वार्डों में से 38 में जीत दर्ज करने के बाद बहुमत साबित करने के लिए 41 पार्षदों की जरूरत है, यानी तीन पार्षद उसे और चाहिए। ऐसे में भाजपा ने अब तक 5 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन जुटा लिया है। एक-दो और पार्षदों की ओर से भी समर्थन मिलने की अटकलें चल रही है। बहरहाल, भाजपा जादुई आंकडे 41 से बढकर 43 तक पहुंच गई है।
पार्टी के प्रवक्ता अशोक भाटी ने बताया कि महापौर का चुनाव जीतने के लिए पार्टी जादुई आंकड़े के पार पहुंच गई है। भाजपा को वार्ड नंबर 3 से राजेश कच्छावा, वार्ड 8 से जमनलाल, वार्ड नंबर 21 से कविता धनराज सोलंकी, वार्ड नंबर 18 से मुजाहिदीन हुसैन तथा वार्ड 76 से गोपीकिशन सोनी ने समर्थन दे दिया है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी सुरेन्द्र सिंह टीटी, जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चौपड़ा, महामंत्री मोहन सुराणा, एडवोकेट अशोक भाटी, अशोक बोबरवाल, भूपेन्द्र शर्मा साथ खड़े नजर आए।
इधर, महापौर चुनाव के लिए आज एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। कल नामांकन का आखिरी दिन है। बताया जा रहा है भाजपा की तरफ से तीन तथा कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र प्राप्त किया है।