Friday, April 18, 2025
Hometrendingबीकानेर : 502वें सतीत्‍व दिवस पर मंगलापाठ, अग्रवाल समाज....

बीकानेर : 502वें सतीत्‍व दिवस पर मंगलापाठ, अग्रवाल समाज….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com नत्‍थूसर गेट के बाहर स्थित अग्रवाल समाज की बगेची के मंदिर प्रांगण में गुरुवार को अग्रवाल समाज गर्ग गौत्र (चौधरी) परिवारों की सती माता के 502वें सतीत्‍व दिवस पर मंगलापाठ का आयोजन किया गया। प्रसिदध कलाकार प्रियंका गुप्‍ता, अजय तुलस्‍यान ने मंगलापाठ एवं भजनों की प्रस्‍तुतियां देकर उपस्थित भक्‍तजनों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया।

bikaner agarwal samaj programramme
bikaner agarwal samaj programramme

इस अवसर पर अग्रवाल कन्‍दोई सम्‍पत्ति ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष शिवरतन अग्रवाल (फन्‍ना बाबू), ट्रस्‍ट मंत्री श्रीभगवान अग्रवाल, वरिष्‍ठ सदस्‍य शिवजी अग्रवाल (व्रंदावन), अग्रवाल सभा के अध्‍यक्ष केदारनाथ अग्रवाल, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, राजू बाबू, राजू नागौरी, जीवनजी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, कालू रमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इससे पहले सत्‍यनारायण चौधरी की ओर से माताजी के चांदी का कवच चढाया गया।

मौसम अलर्ट : बीकानेर सहित 6 जिलों में येलो अलर्ट

बीकानेर नगर निगम चुनाव : …इन 15 वार्डो पर भाजपा-काग्रेस रणनीतिकारों का हैं खास फोकस…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular