Thursday, January 16, 2025
Hometrendingन्‍यूज चैनल रिपोर्टर बनकर वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश

न्‍यूज चैनल रिपोर्टर बनकर वसूली करने वाली गैंग का पर्दाफाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com न्यूज चैनल रिपोर्टर बनकर एक कारोबारी को बदनाम कर उसकी फैक्ट्री सीज करवाने की धमकियां देकर मोटी रकम वसूलने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

आपको बता दें कि डीसीपी योगेश दाधीच के निर्देशन में एसीपी मानसरोवर प्रशिक्षु आईपीएस ऋचा तोमर के नेतृत्व में गठित मुहाना थाने की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक महिला व 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सेक्टर 19, प्रताप नगर निवासी गिरफ्तार आरोपी विशाल बाग़वानी, राहुल बागवानी, श्रीरामविहार मीणावाला निवासी सुनील शर्मा व हिमांशु शर्मा, पालड़ी मीणा आगरा रोड निवासी अनिल शर्मा, गांव खोरी बस्सी निवासी दिनेश मीणा और गिरधर मार्ग, मालवीय नगर निवासी किरण शेवानी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, एक आचार व्यवसायी सुनील पारीक ने शनिवार को मुहाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि उसकी मुहाना में आचार बनाने की फैक्ट्री है। शनिवार दोपहर को 1 बजे एक कार व स्कूटी में सवार 6-7 लोग उसकी फैक्ट्री पर पहुंचे। वे खुद को न्यूज चैनल के पत्रकार बताकर वहां फोटोग्राफी, वीडियो बनाने लग गए।

एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा के मुताबिक, फर्जी पत्रकार गैंग ने खबरें प्रकाशित करने तथा खाद्य विभाग और सीएमएचओ को सूचना देकर कारोबार बंद करवाने की धमकी दी। मामले को दबाने की एवज में 40 हजार रूपयों की मांग की। आरोपियों ने सुनील पारीक पर दबाव बनाते हुए शनिवार रात 8 बजे का वक्त रखा। आरोपी अपने कैमरे लेकर रूपयों की वसूली करने पहुंचे। तभी सादा वर्दी में मौजूद पुलिस टीम ने छह युवकों को धरदबोचा। वहीं, खुद को पत्रकार बता रही किरण वहां से भाग निकली थी, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से वसूले गए 10 हजार रूपए नकद, एक न्यूज चैनल के नाम से बने आई कार्ड, कैमरे तथा कार व स्कूटी जब्त कर ली। कार की नंबर प्लेट भी फर्जी पाई गई है।

वसुंधरा से मिलने के बाद बोले बीजेपी प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया- हम ये धारणा तोड़ेंगे…

बीकानेर में कैसे कहेंं आमजन में खौफ नहीं है? फिलहाल सब खैरियत है…

बीकानेर नगर निगम चुनाव : भाजपा की संभावित सूची वायरल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular