







बीकानेर abhayindia.com त्यौहारी सीजन के चलते ऑटोमोबाइल्स कंपनियों के अलावा कई अन्य नामी कंपनियों के शो-रुम के संचालक अब आम रास्तों पर भी अपनी ’दुकानें’ सजाने लगे है। इससे एक ओर जहां यातायात व्यवस्था बाधित हो रही है, वहीं इससे सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यही नहीं, अधिकतर शो-रुम संचालक नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बिना ही जगह-जगह सड़कों पर लोहे के पाइप गाडते हुए तंबू सजा रहे हैं।
ऐसी ही एक शिकायत के आधार पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को गंगाशहर में कुम्हारों के मोड पर कार्रवाई करते हुए तंबू हटा दिए। निगम के डीटीपी मामराज चौधरी एंड टीम ने उक्त कार्रवाई करते हुए बताया कि नगर निगम की अनुमति के बिना यहां तंबू गाड़कर वाहन सजा रखे थे, क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि केवल गंगाशहर ही नहीं, बल्कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन की अनुमति के बिना इस तरह की ’दुकानें’ सज रही हैं।
डूडी बिना खेले ही ’आउट’, … तो वैभव गहलोत होंगे आरसीए अध्यक्ष



