जयपुर/उदयपुर abhayindia.com आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) की रईसी लाइफ स्टाइल के बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई के बाद से उसके बारे में कई राज सामने आ रहे है। ये महिला अफसर अकूत संपत्ति की मालकिन होने के साथ-साथ विदेश यात्रा करने की शौकीन भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस अफसर ने 21 देशों की यात्रा कर 20 लाख रुपए उड़ाए है। ब्यूरो की ओर से उसकी विदेश यात्राओं का ब्योरा निकाला गया है। इसके अनुसार वो अब तक फ्रांस, स्विट्जरलैंड, इटली, हॉलैड, जापान, न्यूजीलैंड सहित 21 देशों की यात्रा कर चुकी है।
एसीबी मुख्यालय की इंटेलीजेंस यूनिट ने भारती राज का केनरा बैंक में लॉकर गुरुवार को खोला था, जिसमें करीब 30 लाख रुपए की डायमंड व गोल्ड ज्वैलरी मिली। आपको बता दें कि भारती राज उदयपुर मुख्यालय पर स्थित जिस जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) में कार्यरत थी, उस विभाग को केन्द्र एवं राज्य सरकार से सालाना करोड़ों रुपए का बजट मिलता है। इस विभाग में कई योजनाएं जनजाति क्षेत्र के लिए आती है। एसीबी की ओर से इस विभाग में कार्यरत वित्तीय सलाहकार भारती राज के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है। अब तक की कार्रवाई में पता चला है कि भारती राज का पिछोला झील के किनारे स्थित तीन मंजिला होटल है।
इसके अलावा बीकानेर के बीछवाल इंडस्ट्रीयल एरिया में दो शोरूम के कागजात, एक कार, एक स्कूटी सहित विभिन्न बैंकों में स्वयं के नाम एफडी एवं एक करोड़ तीन लाख चौसठ हजार तैतीस रुपए नकद के अलावा कैनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई में चार लॉकर मिले। भारती के पिता हरीशचन्द्र के नाम से विभिन्न बैंकों में 97 लाख की एफडी के कागज, स्वयं के नाम से रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉपरेशन लिमिटेड (आईईसीएल) में 50 लाख रुपए के निवेश के कागज, 250 डॉलर, 500 यूरो विदेशी मुद्रा जब्त की गई।