बीकानेर abhayindia.com पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान अल्पसंख्यकों के साथ अपनी घिनौनी करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहा। उन पर किए जा रहे अमानवीय व्यवहार के विरोध में सोमवार को यहां जिला कलक्ट्रेट के समक्ष सुबह साढे दस बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय सिन्धुसभा व सिन्धी सेंट्रल पंचायत बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल की ओर से कलक्टर कुमारपाल गौतम को विरोध पत्र (ज्ञापन) सौंपा जाएगा।
संभाग संरक्षक श्याम आहूजा, संभाग प्रभारी हासानंद मंघवानी ने बताया कि पाकिस्तान में हिन्दू सिंधियों पर लगातार अमानवीय अत्याचारों और उनकी कन्याओं का अपहरण कर उनका ज़बरन धर्म परिवर्तन कर उन्हें वहां के स्थानीय निवासियों से निकाह के लिये मजबूर किया जा रहा है। अंधे और बहरे पाकिस्तान के ऐसे कृत्य से सम्पूर्ण सिंधु समाज आक्रोशित है। इसलिए इस आक्रोश को हम प्रधानमंत्री तक पहुचाने के लिए दिनांक 23 सितंबर को सुबह 10.30 बजे जिला कलक्टर को भारतीय सिन्धुसभा व सिन्धी सेंट्रल पँचायत बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विरोध पत्र (ज्ञापन) सौंपने जा रहे हैं। समाज के सभी लोगों से अनुरोध है कि वे उक्त प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कलक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच कर समाज की एकता का संदेश दें।