








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और आयुक्त गोपाल राम बिरदा के बीच चल रहे विवाद ने आज नया मोड़ ले लिया है। आयुक्त की कार्यप्रणाली से खफा महापौर कलक्ट्रेट परिसर के सामने धरने पर बैठ गई। इसी दौरान शिव दल के हेमन्त कातेला व कुछ अन्य जने महापौर को सद्बुद्वि देने के लिए कलक्ट्रेट परिसर में ही यज्ञ की तैयारी करने लगे। तभी कुछ लोग यज्ञ स्थल पहुंचे और कातेला व अन्य के साथ मारपीट करने लगे। कलक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज सौ कदम दूरी पर इस तरह की मारपीट की घटना से हर कोई अचंभित रह गया।
कातेला का आरोप है कि महापौर के देवर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मारपीट की। बाद में बदहाल हालत में कातेला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के पास पहुंचे और एक ज्ञापन देकर अपनी सुरक्षा की मांग की। शिवदल के प्रमुख हेमंत कातेला का आरोप है कि महापौर के देवर ने यज्ञ कर रहे लोगों व पंडि़तों पर जानलेवा हमला बोला। वे किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी ऑफिस के आगे पहुंचे।





