Friday, February 28, 2025
Hometrendingश्री साच्चियाय माता जी मंदिर के दर्शनार्थ बीकानेर से रवाना हुआ पैदल...

श्री साच्चियाय माता जी मंदिर के दर्शनार्थ बीकानेर से रवाना हुआ पैदल यात्री संघ

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जोधपुर के ओसियां स्थित श्री साच्चियाय माता जी मंदिर के दर्शनार्थ बीकानेर से बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मंगलवार को पैदल रवाना हुए।

तेलीवाड़ा पैदल यात्री संघ के गोरधनदास झंवरलाल रंगा, दिलीप रंगा ने बताया कि शाम चार बजे माँ साच्चियाय की आरती स्व पंडित रणछोड़दास रंगा के निवास पर हुई। उसके बाद श्री रघुनाथ जी के मन्दिर से पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। संघ में नारायण बाबू, अजय रंगा, विजय पुरोहित, नारायण व्यास, योगेश, रोहित रंगा, कोमल, पूर्णिमा शामिल है। पैदल यात्रा संघ पलाना, रासीसर, नोखा, तांतवास, पाचौड़ी, बिरलोका पडित जी की ढाणी होते ओसियाँ पहुचेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular