Wednesday, March 12, 2025
Homeबीकानेरएक दर्जन दमकल गाडिय़ां पहुंची तो काबू में आई आग

एक दर्जन दमकल गाडिय़ां पहुंची तो काबू में आई आग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। करणी औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकाजी की फैक्ट्री में दोपहर में लगी आग को काबू करने के लिए एक दर्जन दमकल गाडिय़ों को मशक्कत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद मुरलीधर व्यास कॉलोनी और बीछवाल फायर स्टेशन के अलावा आरएएसी और एयरफोर्स की दमकलें मौके पर पहुंच गई। इससे पहले ही हालांकि आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था। आग से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए इंश्योरेंस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

घटनाक्रम के अनुसार फैक्ट्री में एक ट्रक बैक हो रहा था, इसी दौरान वो बॉयलर से टकरा गया। तभी अचानक आग भड़क उठी। धुएं के काले गुब्बार निकलने लगे। इससे फैक्ट्री में एकबारगी हड़कंप सा मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। घटना का जायजा लेने के लिए फैक्ट्री मालिक शिवरतन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, बीछवाल थाना पुलिस सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular