बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को जान से मारने का षड्यंत्र रचने का एक संगीन मामला सामने आया है। पुलिस ने परिवादी पति की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी अग्रसेन नगर निवासी वकार अली पुत्र लियाकत अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी पत्नी ने अपने पेट में पल रहे बच्चे को प्रेमी के साथ षडयंत्र रचकर गिरा दिया तथा अवैध संबंधों के चलते मुझे जान से मारने का प्रयास किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सैयद कॉलोनी पुलिस थाना गलता गेट जयपुर निवासी शुमायला खान तथा इरफान पुत्र इकरामुदीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई रामफूल को सौंपी गई है।