








बीकानेर abhayindia.com बाल दिवस के मौके पर आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल बीकानेर में टीम किरण के द्वारा डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल के सानिध्य में रंगारंग कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने बच्चों की बीमारी में दवाई के साथ-साथ अच्छे भोजन एवं पोषण पर जोर दिया। इनकम टैक्स कमिश्नर संजय गुप्ता ने बच्चों के साथ डांस का आनंद लिया।

इस अवसर पर लॉयन्स क्लब उड़ान की अध्यक्षा रश्मि व्यास भी पूरी टीम के साथ उपस्थित रही और बच्चों से केक कटवा कर उपहार दिये। कार्यकम के आयोजन एवं संचालन में सोशल वर्कर एवं काउंसलर सुधा पारीक, डॉ नरेश, अभिषेक जोशी एवं मीनाक्षी ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
राजस्थान : निकाय चुनाव ले डूबेगा मिनिस्ट्री!, मंत्रीमंडल में विस्तार को लेकर आंकलन…





