बीकानेर abhayindia.com रचाव संस्थान- थार विरासत की ओर से एक जुलाई को नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम नागरी भंडार में शाम साढे पांच बजे आयोजित होने वाले समारोह में देश-प्रदेश में ख्यातनाम ज्योतिषविज्ञ हरिनारायण व्यास (मन्नासा) का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें ज्योतिषराज अलंकरण प्रदान किया जाएगा।
एसकेआरएयू की पहल : प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन