








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी घटनाक्रम तेज होने लगे है। इस बीच, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सुभाष महरिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज सुबह कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजा है। आपको बता दें कि महरिया के पार्टी छोड़ने की अटकलें पिछले कई दिनों से चल रही थी। महरिया ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को लिखे पत्र को अपने ट्विटर पर भी शेयर कर दिया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के पश्चात् असंख्य कार्यकर्ताओं के साथ जमीनी स्तर पर जी–तोड़ मेहनत की गई जिसके परिणामस्वरूप सीकर लोकसभा क्षेत्र में स्थित सभी आठ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को सफलता प्राप्त हुई और प्रदेश में कांग्रेस नीत सरकार का गठन हुआ।
महरिया ने कहा कि हमारे द्वारा किसान व नौजवान को गांव–गांव, ढाणी–ढाणी जाकर विश्वास दिलाने का प्रयास किया गया कि कांग्रेस नीत सरकार का गठन होने पर कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में किए गए शत–प्रतिशत वादे पूर्ण किए जायेंगे। इसके बाद वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी को हार का मुंह देखना पडा, इसके बावजूद पार्टी ने समीक्षा बैठक नहीं की।





