Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर की महिला की सांस नली में दो महीने फंसी रही सुपारी,...

बीकानेर की महिला की सांस नली में दो महीने फंसी रही सुपारी, ब्रॉनकोस्‍कोपी तकनीक से निकाला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सवाई मानसिंह अस्‍पताल के चिकित्‍सकों ने ब्रॉनकोस्‍कोपी तकनीक से ऑपरेशन करते हुए बीकानेर की एक महिला के गले से सुपारी का टुकड़ा निकाला है। महिला के गले में सुपारी का यह टुकड़ा दो महीने से सांस नली में फंसा हुआ था, जिसे बिना चीर फाड़ के निकाला गया है। करीब 45 मिनट तक चला यह ऑपरेशन चिकित्‍सा क्षेत्र में जयपुर के डॉक्‍टरों की विशेष उपलब्धि मानी जा रही है।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में ईएनटी डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. सुनील समधानी ने बताया कि 47 वर्षीय महिला बीकानेर की रहने वाली है। दो माह पहले महिला ने सुपारी खाई थी। सुपारी एक टुकड़ा उसकी सांस नली में फंस गया था। डॉ. समधानी व उनकी टीम के डॉ. विकास रोहिला, डॉ. पूजा स्वामी, डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. लोकेंद्र और एनिस्थिसिया डिपार्टमेंट से डॉ. ममता शर्मा और डॉ. समृद्धि ने ऑपरेशन किया। सुपारी का टुकड़ा करीब चार सेंटीमीटर बड़ा था। महिला का ऑपरेशन ब्रॉनकोस्कोपी तकनीक से किया गया। इसमें महिला के गले या चेहरे पर किसी तरह का चीरा नहीं लगाया। एंडोस्कॉपी मशीन के जरिए एक तार डालकर फंसी हुई सुपारी को निकाला गया। इस ऑपरेशन में महिला के सांसे रुकने का खतरा था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular