







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रांतीय आंदोलन के क्रम में 23 मई से शिक्षा निदेशालय पर तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण, उप प्रधानाचार्य के कुल पदों की 50% सीधी भर्ती करने, 6(3) सेटअप चेंज विकल्प लेकर स्वैच्छिक करने, सभी संवर्ग की बकाया डीपीसी करने सहित ज्वलंत मुद्दों को लेकर महापड़ाव का आयोजन किया जा रहा है।
जिला अध्यक्ष भँवर पोटलिया ने बताया कि महापड़ाव को लेकर जिला संगठन कार्यालय में बैठकर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा जिले के शिक्षकों से मोबाइल के द्वारा संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि महापड़ाव के लिए पड़ाव स्थल पर टेंट, भोजन, चाय, पानी, शौचालय आदि जरूरी व्यवस्था को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने बताया कि महापड़ाव को लेकर शिक्षकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दे दी गई है एवं सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी अनुसार दायित्वों का निर्वहन करना है ताकि महापड़ाव को सफल बनाया जा सके।
जिला प्रवक्ता भँवर सांगवा ने बताया कि आज जिला संगठन कार्यालय में प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिला अध्यक्ष भँवर पोटलिया, जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा, मनीष ठाकुर, श्याम देवड़ा, देवेन्द्र जाखड़, हुकमाराम चौधरी, चोरूलाल प्रजापत, रविंद्र बिश्नोई, अरुण गोदारा, महावीर सिंह, संदीप कुमार राय, महेंद्र पाल भंवरिया, हेमेंद्र बाना, सोहन कूकना, गणेश चौधरी, ओम प्रकाश शर्मा, विजय सिंह सहित संगठन के सभी पदाधिकारियों ने बैठक कर महापड़ाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया एवं सभी उप शाखाओं को महापड़ाव मे अपने अपने ब्लॉक से अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पाबंद कर दिया गया है।



