जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए गहलोत सरकार में ब्यूरोक्रेसी के बदलाव का दौर शुरू हो गया है। सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें से 4 अफसरों को हाल घोषित नए जिलों में विशेषाधिकारी के तौर पर लगाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले गहलोत सरकार ने गत 15 मई को 74 आईएएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की थी।
इनके हुए तबादले…
–भानप्रकाश को शासन सचिव आयुवेर्द एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग में।
–करण सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग सचिव पद से श्रम विभाग में विशिष्ट शासन सचिव।
–महेन्द्र कुमार पारख को वाणिज्य एवं कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी एवं विशिष्ट शासन सचिव कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी से अब राजस्थान कर बोर्ड का अध्यक्ष लगाया है।
–राजेन्द्र सिंह शेखावत को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव प्रशिक्षण से जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड लगाया गया है।
–टीकमचंद बोहरा को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सचिव पद से मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजस्थान हेरिटेज संरक्षण एवं पदोन्नत प्राधिकरण लगाया गया है।
–अक्षय गोदारा को जयपुर हेरिटेज नगर निगम आयुक्त से वाणिज्य कर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त लगाया है।
–डॉ. शिल्पा सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक भीलवाड़ा से मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा जयपुर लगाया है।
–हरजी लाल अटल को विशेषाधिकार सांचौर से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी नीमकाथाना
–कल्पना अग्रवाल को निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग से स्थानांतरित कर विशेषाधिकारी अनूपगढ़
–पूजा कुमारी पार्थ को विशेषाधिकारी नीमकाथाना से स्थानांतरित कर विशेष अधिकारी सांचौर
–सीताराम जाट को विशेष अधिकारी अनूपगढ़ से शिक्षा अधिकारी डीडवाना कुचामन लगाया गया है।