जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों भाजपा पर हमलावर बने हुए हैं। गहलोत लगातार भाजपा कैम्प को आड़े हाथों ले रहे हैं। इस बीच, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि गृहमंत्री अमित शाह बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं। उसका पैसा 10 करोड़, 15 करोड़ या फिर 20 करोड़, जो भी है वापस कर दो।
आपको बता दें कि सीएम गहलोत वीडियो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गृहमंत्री अमित शाह, धमेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गिराने की कोशिश की। एक पूरा षडयंत्र रचा। राजस्थान में राजनीति का जो संकट आया। इन्हीं सब ने मिलकर कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश रची।
आपको बता दें कि जुलाई 2020 में गहलोत सरकार पर उस समय राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था जब उप मुख्यमंत्री कुछ विधायकों को लेकर मानेसर चले गए थे। इसके बाद अशोक गहलोत सरकार अल्पमत में आ गई थी।
सीएम गहलोत वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि इन लोगों ने पैसा बांट दिया राजस्थान के अंदर लेकिन पैसे वापस ले नहीं रहे हैं वो लोग। मुझे चिंता लगी हुई है कि पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं वो लोग। वापस क्यों नहीं मांग रहे पैसा। मैने सभी एमएलए को कहा कि तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं। भूलो माफ करो। दबाव नहीं रहे ईमानदारी से काम कर सको। उनका पैसा वापस करो। मैं पूरा साथ दूंगा।