








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़ बाजार में चाचा–भतीजा के साथ मारपीट कर रुपए छीनने व दो वाहनों में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक नामजद सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, कमला कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय उदित सचदेव पुत्र लक्ष्मीकांत सचदेव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उस्मान पुत्र अरमान मुगल व दस–बारह अन्य जने फड़ बाजार में स्थित दुकान पर आकर मेरे व मेरे चाचा व मेरे भाई के साथ मारपीट की तथा 85 हजार 300 रुपए छीन कर ले गए। इस दौरान ग्राहक की बुलेट गाड़ी व मेरी स्कूटी में भी तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल गिरधारीदान को सौंपी गई है।





