








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनशन के बाद चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच, कांग्रेस संगठनात्मक स्तर पर एक्टिव मोड पर है। इस बीच, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तीन दिन तक विधायकों से वन टू वन फीडबैक लेंगे। इस दौरान विधायकों से संगठन स्तर की समस्याओं, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व सरकारी योजनाओं से संबंधित फीडबैक लिया जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के हवाले से आई खबर के अनुसार, 17 अप्रेल को अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही व जालौर जिलों के विधायकों से वन–टू–वन संवाद होगा।
इसी तरह 18 अप्रेल को उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली व सवाईमाधोपुर व 20 अप्रेल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर व झुंझुनूं जिलों के विधायकों से वन–टू–वन संवाद होगा।





