








बीकानेर Abhayindia.com बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने शनिवार को बीकानेर बार एसोसिएशन के वर्ष 2023-24 का विजन प्रस्तुत किया। अध्यक्ष राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में अधिवक्ता हितों में किये गये नीति कार्यों एवं संरचनात्मक विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के लिए नये टीन शेड, न्यायालय परिसर में न्यायिक कार्यों के लिए आवश्यक टाईपिंग व फोटोस्टेट कियोस्क निर्माण, डाकघर की सुविधा, अधिवक्ताओं एवं आमजन में भयमुक्त वातावरण के लिए पुलिस चौकी की पुर्नस्थापना, नई कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के आगे संविधान की प्रस्तावना का स्टेच्यू निर्माण आदि की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भविष्य में अधिवक्ताओं के लिए आवासीय कॉलोनी का स्थान चिन्हित करवाने एवं प्लॉट आवंटन करवाने, अधिवक्ताओं को सामूहिक बीमा योजना का लाभ देने की भावी योजनाओं की रूपरेखा से अवगत करवाया। अध्यक्ष बिहारी सिंह राठौड़ ने अधिवक्ताओं के लिए नियमित हेल्थ कैम्प आयोजित करवाने, न्यायालय परिसर में रेल्वे, ऐरोप्लेन एवं रोडवेज बुकिंग सेवा के लिए कियोस्क के भावी कामों की बात कही।
उन्होंने बार एसोसिएशन, बीकानेर ने धरोहर संरक्षण के अपने संकल्प को दोहराते हुए पुराने कोर्ट बिल्डिंग के हेरिटेज लुक को पुनः स्थापित करने हेरिटेज बिल्डिंग में चल रहे सरकारी कार्यालयों व आस–पास की संस्था व संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए आचार संहिता जारी की जायेगी। कॉन्फ्रेंस के अन्त में मीडिया साथियों को बार एसोसिएशन, बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी ने प्रस्तावित कार्यों की सूची देकर समस्त आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया साथियों के साथ–साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, सहसचिव मनोज बिश्नोई (अलाय), शांति शर्मा, कोषाध्यक्ष आसु प्रकाश पारीक, सह–कोषाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक भाटी, अनिल सोनी, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेशचन्द्र व्यास, करणसिंह तंवर, मुमताज अली भाटी, ओ.पी. हर्ष, जगदीश सेवग, दामोदरलाल शर्मा, शिवचन्द भोजक, संजय गौतम, मदन सुरोलिया, पवन कुमार स्वामी, अशोक बोबरवाल, संजय रामावत, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, सुनील आचार्य, विक्रम सिंह बिदावत, सरजीत सिंह राठौड़, लालदास स्वामी, डॉ. बलविन्दर कुमार बिश्नोई, शैलेन्द्र शर्मा, संजीव जोशी, राजेन्द्र कुमार नायक, राकेश खान, मोतीसिंह राठौड़, रणधीर सिंह राठौड़, मानवेन्द्र सिंह आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।





