









बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित संडे मार्केट में भाई व बहन के साथ लाठी, सरियों व तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन नामजद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, कमला कॉलोनी निवासी आसिफ अली पुत्र सिकन्दर अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि तीन अप्रैल को मावा पटटी संडे मार्केट पर वह अपनी बहन अलताफ बानो के साथ बैठा था। रात्रि करीब साढे नौ बजे जावेद पुत्र पीर मोहम्मद, टीपू पुत्री हाजी मोहम्मद, रफीक पुत्र सत्तार मोहम्मद व तीन-चार अन्य जने लाठी, सरिये व तलवार लेकर आए और मुझे मारने लगे। इस दौरान मेरी बहन अलताफ बानो मुझे बचाने आई तो उस पर भी जान से मारने की नियत से हमला किया गया। अलताफ बानो गर्भावस्था में है।





