




सिरसा (हरियाणा) Abhayindia.com सिरसा में पुरानी कमेटी वाली गली स्थित श्रीबटुक भैरव मंदिर में 8 अप्रैल से 15 अप्रैल तक श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। भैरव उपासक पं. हरिकिशन पुरोहित की ओर से आयोजित होने वाले ज्ञान यज्ञ में वृंदावन वाले पंडित हेमंत किशन शास्त्री कथा वाचन करेंगे।
आयोजन से जुड़े रामकुमार पुरोहित ने बताया कि कथा का समय अपरान्ह तीन बजे से शाम से सात बजे रहेगा। इससे पहले सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा गणेश मंदिर नोहरिया बाजार से चलकर भैरव मंदिर पहुंचेगी।





