







बीकानेर Abhayndia.com बीकानेर में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने तथा धमकाने का मामला सामने आया है। कोटगेट थाना पुलिस ने दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गंगाशहर पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल नितेश कुमार धोबी की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी नितेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया है कि वह परचून की दुकान पर सामान लाने गया था जहां नितिन गौड भी मौजूद था। उसने कहा कि तू पुलिसवाला है तो तेरी पुलिस को बुलाकर मेरा एनकाउंटर करके दिखा। तेरी पुलिस मेरा क्या बिगाड लेगी। इसके बाद उसने मारपीट शुरू कर दीहै। इसी दौरान किशोर सिंह राजपूत भी आ गया। उसने पीछे से आकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद को सौंपी गई है।



