कोलकाता/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान मूल के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी अरुण अग्रवाल ने सपत्निक प्रेमा अग्रवाल के साथ राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कोलकाता स्थित राजस्थान सूचना केंद्र का विजिट मंगलवार को किया। अग्रवाल दम्पत्ति का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सरकार के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने माल्यार्पण कर राजस्थान का साहित्य एवं सुजस भेंट करके स्वागत किया।
दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे राउरकेला (उड़ीसा) निवासी अरुण अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान हमारे पुरखों की भूमि, राजस्थान सरकार के कार्य प्रशंसनीय है। वे बोले कि प्रवासी मारवाड़ी समाज के प्रति अच्छी सोच के लिए राज्य सरकार के सीएम अशोक गहलोत के प्रति कृतज्ञ है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के राजस्थान सूचना केंद्र पहुंचकर ऐसा लगा कि वे पूर्वजों की भूमि पर पहुंच गए है। अग्रवाल ने बीते दिनों उड़ीसा के राऊरकेला में हुए राजस्थान परिषद के स्वर्ण जयंती समाोह में राज्य सरकार, राजस्थान फाउंडेशन, राजस्थान पर्यटन के साथ–साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के सहयोग व कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू के कार्यों की सराहना भी की। इस अवसर पर सूचना केंद्र में रतनू सहित नेहा चटर्जी, सुब्रतो नसकर, दिव्या सिंह एवं आदित्य पांडे भी उपस्थित थे।