










बीकानेर Abhayindia.com तकनीकी शिक्षा विभाग में पहली बार स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन किया गया है। जयपुर में 14 से 18 मार्च तक राजस्थान राज्य अंतर पॉलिटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में सत्र 2022-23 के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के स्पोर्ट्स बोर्ड का गठन किया गया जिसमें खेल बोर्ड के सचिव बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के खेल अधिकारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत को सेक्रेट्री स्पोर्ट्स बोर्ड बनाया गया है। इसके अलावा चार सदस्य भी बनाए गए है। खेल बोर्ड के अध्यक्ष जयपुर कॉलेज के प्राचार्य सैयद मशबूर अली को बनाया गया है। इससे पहले डॉ. प्रजापत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्पोर्ट्स और सेक्रेट्री स्पोर्ट्स बोर्ड भी रहे चुके हैं। डॉ. प्रजापत के उक्त कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय ने प्रदेशभर में रिकॉर्ड मेडल जीते थे।





