Thursday, December 19, 2024
Hometrendingपीबीएम में पीआरपी क्लीनिक खोलने की कवायद, डॉ. कपूर ने रखी ये...

पीबीएम में पीआरपी क्लीनिक खोलने की कवायद, डॉ. कपूर ने रखी ये पेशकश…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्‍पताल में पीआरपी क्लीनिक (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थैरेपी) स्‍थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। शुरू करने की तैयारी की जा रही है। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की आगामी बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखा जाएगा। यह क्लीनिक पीबीएम अस्‍पताल के ट्रोमा सेंटर में शुरू करना प्रस्‍तावित है। संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन इस संबंध में पीबीएम अधीक्षक को पत्र भी लिखा है।

आपको बता दें कि पीबीएम अस्‍पताल के अस्थिरोग विभाग के तहत इस तरह की कोई क्लिनिक संचालित नहीं हो रही है, जबकि मेडिकल कॉलेज की रिसर्च लैब में एक शोध में बोन डिसऑर्डर में यह थैरेपी लाभकारी मानी गई है। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कपूर ने इस क्लीनिक को शुरू करने तथा इसके लिए खुद की सेवाएं देने की पेशकश संभागीय आयुक्त से की है।

क्‍या है पीआरपी क्‍लीनिक थैरेपी

पी.आर.पी. थैरेपी एक Outdoor (वाकअवे प्रो सीजर) है जिसमें मरीज के स्वयं के रक्त से एक अपकेन्द्रित मशीन से प्लेटलेट्स को पृथक कर उन्हें इंजेक्शन के द्वारा आवश्यक मशीनों के सहयोग से मरीज के प्रभावित सॉफ्टटिश्यूज में इंग्जेक्ट किया जाता है जिसमें प्रभावी रिकवरी देखने को मिलती है । यह विधि विभिन्‍न बीमारियों के इलाज में बहुत ही सटीक प्रभावी तथा लाभकारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular