







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में इस बार बेमौसम बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। बीते दिनों में कई जिलों में बारिश और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले सात दिन में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, मौसम में आए बदलाव के चलते 14 मार्च से 20 मार्च तक भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर क्षेत्र में तेज बारिश और कहीं–कहीं ओले गिरने की संभावना है।
आपको बता दें कि मौसम में आए बदलाव के कारण तापमान में भी कमी आई है। राजधानी जयपुर में आमतौर पर मार्च में औसत तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहता है। लेकिल, बीते दो दिन से यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है।
विभाग के अनुसार, 15 मार्च के बाद राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तक चला जाता है। जबकि जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में तापमान 35 से लेकर 39 डिग्री सेल्सियस के बीच आ जाता है। लेकिन, अबकी बार तापमान में लगातार कमी आ रही है।



