बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में सरकारी कन्या कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। न्यास प्रशासन के अनुसार, कॉलेज के लिए मुरलीधर विस्तार योजना के प्रस्तावित सेक्टर 7 में करीब पांच एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में मुरलीधर व्यास नगर में नया कन्या कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसके लिए एम. एस. कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजयश्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है। हालांकि कॉलेज के लिए इसी सत्र में भवन निर्माण बहुत मुश्किल होगा लिहाजा एकबारगी इसका अस्थायी भवन में संचालन किया जा सकता है।
इस बीच, आपको यह भी बता दें कि न्यास प्रशासन की ओर से कन्या कॉलेज के लिए मुरलीधर व्यास कॉलोनी के सेक्टर 7 में जिस जमीन को चिन्हित करना बताया जा रहा है कि उस पर लंबे समय से अतिक्रमण हो रखे हैं। रसूखदारी के चलते न्यास प्रशासन यहां से अतिक्रमण हटवा नहीं पा रहा है। ताजा स्थिति यह है कि हाईकोर्ट ने भी यहां से तीन महीने में अतिक्रमण हटाने के आदेश दे रखे हैं, लेकिन उसकी पालना नहीं हो रही। हालांकि, न्यास प्रशासन का दावा है कि जल्द ही प्लानिंग बनाकर इस जमीन को अतिक्रमियों से मुक्त करा लिया जाएगा। इधर, जानकार लोगों का कहना है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी और करमीसर रोड पर न्यास की अरबों रुपए की जमीन पर अतिक्रमण हो रखे हैं। न्यास ने कई बार इन्हें हटवाने के लिए कई बार प्रयास किए लेकिन रसूखदारों के दबाव के चलते कार्रवाई टलती गई।