







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल सरकार को घेरने का कोई मौका गंवाना नहीं चाह रहा। इस बीच, भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की रणनीति तैयार कर ली है। इसी क्रम में 4 को जयपुर में भाजयुमो पेपर लीक, बढ़ते अपराध सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहा है। वहीं, इसके बाद भाजपा 15 से 30 मार्च तक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। इस दौरान ज्ञापन भी दिए जाएंगे।
पार्टी नेताओं के अनुसार, जिला स्तर पर स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा। इस दौरान कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इनमें शामिल होंगे। इसके अलावा मोर्चा भी खुद से जुड़े मुद्दों को लेकर विरोध-प्रदर्शन की कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। इन विरोध-प्रदर्शन को पार्टी के जनाक्रोश अभियान के दूसरे चरण के रूप में देखा जा रहा है। कई प्रदर्शनों में प्रदेश संगठन से पदाधिकारी और कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से 4 को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को विपक्ष अपनी ताकत का अहसास कराएगा। ऐसे में खुद प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कमान संभाली है। पूनियां लगातार मोर्चा पदाधिकारियों से संवाद कर रहे हैं। साथ ही प्रदेशभर के छात्रसंघ नेताओं के साथ भी उन्होंने संवाद किया है। इसमें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।



