बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के नौनिहालों का सम्मान श्रंखला के अंतर्गत तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में डॉ अशोक शर्मा सहायक निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डॉ ध्रुपद माथुर दंत चिकित्सक तथा से अंकुश चोपड़ा चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताते हुए कार्यक्रम संचालिका ऋतू शर्मा ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों की अंतर्मुखी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने में विश्वास करता है। शिक्षा के साथ सभी सहगामी प्रवृत्तियों के विकास से ही विद्यार्थी का व्यक्तित्व निखर पाता है।
कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम तक के लगभग 140 विद्यार्थियों को प्रथम दिन उनकी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए उनके अभिभावकों के समक्ष सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ अशोक शर्मा ने अपने अनुभव के आधार पर अभिभावकों तथा उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में प्रारंभ से ही संस्कारों को समाहित करने से विद्यार्थी भविष्य की संभावनाओं के प्रति सचेत तथा जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने में सक्षम हो जाता है। विद्यालय का यह प्रयास सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि डॉ माथुर ने भी अभिभावकों को प्रेरित किया कि शिक्षकों का सहयोग करें। बालक बालिकाओं के भविष्य निर्माण में अभिभावकों के महत्व पर भी आपने प्रकाश डाला।
चार्टर्ड अकाउंटेंट अंकुश चोपड़ा ने कहा कि विद्यार्थी के लिए अध्ययन एवं अभिरुचि दोनों ही समान रूप से महत्व रखते है हमें विद्यार्थी को सदैव प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनकी बातों को भी महत्व देना चाहिए। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर नीरज श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर श्वेता दाधीच, सुछंदा मित्रा एवं निशा शर्मा ने भाग लिया। अभिभावकों ने भी कार्यक्रम में अपने विचारों को प्रकट किया तथा विद्यालय एवं अध्यापिकाओं द्वारा विद्यार्थी के हितों में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।