








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही। इसी बीच, नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रामपुरा बस्ती की गली नंबर 18 में स्थित घर में चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर घर से लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, लाल सिंह राजपूत पुत्र उम्मेद सिंह निवासी टोकला कोलायत हाल निवासी रामपुरा बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर से अज्ञात चोर सोने की अंगूठियां, चेन, रखडी, कनौती, टॉप्स, चांदी के सिक्के, लोंग, बाली व 25 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई महावीर सिंह को सौंपी गई है।





