बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्ट्रेट के समक्ष भाजपा नेता महावीर रांका के नेतृत्व में चल रहे आमरण अनशन को आज एक पखवाड़ा बीत चुका है। यूआईटी के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि 15 दिनों से सरकार व मंत्री को आमरण अनशन की कोई सुध नहीं है। इन 15 दिनों में शिक्षा मंत्री करीब 7 बार बीकानेर का दौरा कर चुके हैं लेकिन एक बार भी ईसीबी कार्मिकों की पीड़ा को जानने की चेष्ठा नहीं की।
महावीर रांका ने बताया कि सोमवार शाम को आमरण अनशन स्थल पर सैकड़ों दीप प्रज्ज्वलित कर मंत्री व मुख्यमंत्री को जगाने का प्रयास किया गया। पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि एमईएस असैनिक मजदूर संघ के संरक्षक सुनील शर्मा व भारतीय किसान संघ राजस्थान जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में धरने को समर्थन दिया गया। इस दौरान गौरीशंकर देवड़ा, गणेशमल जाजड़ा, मोहम्मद ताहिर, पंकज गहलोत, पवन सुराना, शंभु गहलोत, आनन्द सोनी, लोकेश छाबड़ा, लक्की सुथार, संजय स्वामी, रमेश सैनी, इंद्र ओझा, श्रवण नैन, श्रवण चौधरी, लोकेश चतुर्वेदी, शंकरसिंह राजपुरोहित आदि उपस्थित रहे। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि आमरण अनशन पर लक्ष्मणराम जैपाल, ओमप्रकाश कड़वासरा, रमेश भाटी, सीताराम सुथार, बाबूलाल सुथार डटे हुए हैं।