बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में जयपुर रोड स्थित श्याम नगर में एक खरीदशुदा प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से तोडफोड करने के आरोप में पूर्व पार्षद सहित अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी रानी बाजार निवासी प्रमेन्द्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा श्यामनगर में खरीदशुदा प्लॉट है जिस पर मैंने चारदीवारी कर गेट लगा रख थ। नौ फरवरी को पूर्व पार्षद मोहन पूनिया व अन्य लोग और और प्लॉट का गेट तोडकर उसमें घुसकर कब्जा करने की नियत से तोडफोड की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद मोहन पूनिया निवासी तिलक नगर, पूनम जांदू, गोपी पूनिया व दो दर्जन अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।