








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी की बढती वारदातों के बीच पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 35 मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस अब मोबाइल के मालिकों का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, फड़ बाजार निवासी मोहम्मद फारुक तेली की 26 जनवरी को रविन्द्र रंगमंच के पास से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट के बाद मामले की पड़ताल की गई। साइबर टीम और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वारदात को ट्रेस करते हुए बागवानों का मोहल्ला निवासी सचिन कश्यप और नगर निगम के पीछे क्षेत्र निवासी भवानी मेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से चोरी के 35 मोबाइल भी बरामद हुए। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई हनुमंत सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल ईमीचंद, हेड कांस्टेबल रामस्वरूप और कांस्टेबल रामस्वरूप, जगदीश व सीमांत की अहम भूमिका रही।





