बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में एक लाभार्थी को 2,00,000/- राशि की सहायता प्रदान की गई है। भारतीय स्टेट बैंक की पूगल रोड शाखा द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत नॉमिनी खुशी कंवर को उनके पिता राज सिंह के देहावसान पश्चात 2,00,000/- बीमा कवर की राशि प्रदान की गई। खुशी को मुख्य प्रबन्धक अजय अग्रवाल एवं पूगल रोड शाखा के प्रबन्धक राकेश सिद्ध बाना द्वारा चेक प्रदान किया गया।
क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य प्रबन्धक अजय अग्रवाल ने बताया कि उक्त योजना में कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 70 वर्ष है तथा बैंक में खाता है वह न्यूनतम राशि Rs. 20/- प्रतिवर्ष करवा सकता है। चेक वितरण के समय शाखा के उप प्रबन्धक वैभव शर्मा, रोकड़िया लोकेश सिरोही, नेहा बिश्नोई एवं सी.एस.पी. नमामी शंकर व्यास उपस्थित रहे।