बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज (ईसीबी) के अशैक्षणिक कर्मचारियों का आंदोलन आज भी जारी रहा। शनिवार को आंदोलन के तीसरे दिन कॉलेज के मुख्य द्वार पर कार्मिक धरने पर बैठे। इसके बाद एक शिष्टमंडल नियमितीकरण की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से मिला और उन्हें को ज्ञापन देकर कार्मिकों ने अपनी नियमितीकरण की मांग रखी।
शिष्टमंडल में शामिल कार्मिक मुकेश व्यास द्वारा ईसीबी के कार्मिकों को नियमितीकरण करने सम्बन्धी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वर्ष 2013 में बनी गोविल समिति के बारे में मंत्री कल्ला को अवगत कराया। मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में वर्ष 2013 में बनी गोविल समिति की रिपोर्ट को पढा एवं गोविल समिति की रिपोर्ट एवं महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दिये गये प्रस्तावानुसार कार्मिकों के हितों का ध्यान रखते हुए समस्त कार्मिकों का संविदा/नियमितीकरण करवाने को लेकर मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत बात करने का आश्वासन दिया। मंत्री कल्ला से मिलने के बाद कार्मिकों ने निर्णय लिया कि जब तक अपनी मांग नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया जाएगा।
शिष्टमंडल में संतोष पुरोहित, दिनेश पारीक, मांगूसिह शेखावत, जसवंत भाटी, नरेन्द्र व्यास, परमिन्दर सिंह, सत्यनारायण छंगाणी, अशोक व्यास, अरविन्द पुरोहित, अमित सिंह सहित अनेक कर्मचारी शामिल रहे।