








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र में जमीन के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 16 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार, परिवादी किश्मीदेसर निवासी हाल रानीबाजार जेठमल तंवर पुत्र स्व. अमरचंद उम्र 70 साल की रिपोर्ट पर यह मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया है कि आरोपियों ने साजबाज करके मेरे पिता की जायदाद की खातेदारी प्राप्त करके मेरे साथ धोखाधड़ी कर दी।
परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ओमप्रकाश, रामदेव, नंदराम माली, सुरपतचंद बोथरा, त्रिलोकचंद ढढ्ढा, जयचंद ढढ्ढा, विनय कुमार ढढ्ढा, केसरीचंद, डालचंद ढढ्ढा, नरेन्द्र कुमार ढढ्ढा, निहालचंद, जयकुमार, निर्मला ब्राहमण, मीनाक्षी ब्राहमण, विध्या देवी स्वामी, प्रभुगिरी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 469, 471, 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार को सौंपी गई है।





