








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की राजनीति में चल रहा शीत युद्ध थम नहीं पा रहा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच इशारों-इशारों में चल रही बयानबाजी से सियासी गर्माहट तेज हो रही है। इसी बीच, सचिन पायलट गहलोत सरकार को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। गुरुवार को पाली के सादड़ी में हुए किसान सम्मेलन में उन्होंने सरकार पर सवाल उठाए।
पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि सरकार बने चार साल हो गए, वसुंधरा राज के जिन घोटालों पर हमने आरोप लगाए, जिनके सबूत हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते? केंद्र की सरकार गांधी परिवार को बेवजह परेशान कर रही है और राजस्थान में हमारी सरकार बीजेपी राज के घोटालों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती? उन्होंने कहा कि विपक्ष में 5 साल कड़ी मेहनत से सरकार बनाई, उन पांच सालों में वसुंधरा की सरकार राजस्थान में थी, हमने वसुंधरा सरकार को चुनौती दी थी कि आपके भ्रष्टाचार और काले कारनामों को हम एक्सपोज करेंगे। जो दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि 2018 में जनता ने भाजपा की सरकार को विदाई दी तो इस विश्वास से कि उस 5 साल में जो गड़बड़ घोटाले हुए हम उसकी जांच करेंगे और जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई करेंगे। आप सब जानते हो बीजेपी राज में जमीन और शराब के घोटाले हुए। कई देश छोड़कर भाग गए। ललित मोदी जी विदेश में बैठे हैं। उन लोगों का नाम जिनके साथ जुड़ा था, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।





