








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना इलाके के एक व्यक्ति के साथ आपसी विवाद को लेकर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नामजद सहित चार–पांच अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी बिस्सों का चौक निवासी 49 वर्षीय अशोक कुमार व्यास पुत्र बजरंग लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 जनवरी को बीके स्कूल के पास आरोपी मुखजी उर्फ खान साहब व चार–पांच अन्य नकाबपोश लोगों ने उसे ललकारा और कहा कि आज इस फनुडे को जान से खत्म किए बगैर नहीं छोडेंगे। इसके बाद आरोपियों ने लोहे के पाइप, लकडी, डंडे से उस पर जानलेवा हमला बोल दिया जिससे उसके चोटें आ गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 143, 323, 341, 307, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई अशोक कुमार को सौंपी गई है।





