Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेर..और माटी मिल गई 30 लाख की मदिरा

..और माटी मिल गई 30 लाख की मदिरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल थाना पुलिस की ओर से विगत एक साल के दरम्यान बरामद की गई अवैध मदिरा को बुधवार को नष्ट कर दिया गया। दो ट्रकों में भरी मदिरा को नष्ट करने के दौरान एकबारगी तो क्षेत्र में सड़ांध फैल गई। बाद में उस पर माटी डाल दी गई। तब जाकर सड़ांध दूर हो पाई। नाल थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि उक्त अवैध मदिरा को नष्ट करने की कार्रवाई प्रशासनिक कमेटी की मौजूदगी में करवाई गई। मदिरा की बोतलें पर पहले रोलर चलाया गया। उसके बाद माटी से उसे पूरी तरह से ढंक दिया गया। इस मौके पर आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पी. सी. मावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा, एसडीएम नैनूराम सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचन्द कायल, जिला आबकारी अधिकारी ओमप्रकाश पंवार आदि उपस्थित थे।

डेढ़ साल में 14 ट्रक

नाल थाना पुलिस की ओर से अवैध मदिरा के मामले तगड़ी सख्ताई दिखाई जा रही है। बीते डेढ़ वर्ष में अवैध मदिरा से भरे 14 ट्रक पकड़े गए हैं। इसके साथ आरोपियों को भी दबोचा गया है। उनकी निशानदेही पर इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी पुलिस द्वारा पहचान की गई। गौरतलब है कि अवैध मदिरा का कारोबार पिछले कुछ वर्षों से काफी फल-फूल गया है। राजस्थान से गुजरात की तरफ अवैध रूप से मदिरा ले जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular