Monday, November 25, 2024
Hometrendingएमजीएसयू में शैक्षणिक पदों पर चयन व भर्ती की कार्यवाही शुरू करने का...

एमजीएसयू में शैक्षणिक पदों पर चयन व भर्ती की कार्यवाही शुरू करने का निर्णय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर (एमजीएसयू) में कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्या परिषद एवं प्रबन्ध बोर्ड की बैठकें आयोजित हुई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में राज्य सरकार से स्वीकृत 59 शैक्षणिक रिक्त पदों पर भर्ती/चयन की कार्यवाही प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया। शैक्षणिक पदों के लिए निर्धारित आरक्षण रोस्टर की पुष्टि करते हुए जारी किये जाने वाले विज्ञापन के प्रारूप एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं तकनीकी परिषद् द्वारा जारी अर्हताओं का निर्धारण किया गया।

मीडिया प्रभारी डा. मेघना शर्मा ने बताया कि विद्या परिषद् एवं प्रबन्ध बोर्ड की बैठक में आगामी 27 फरवरी, 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह में परीक्षा 2020 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्षो की कक्षा में उत्तीर्ण 111990 अभ्यर्थियों को उपाधि प्रदान करने का ग्रेस पास किया गया। साथ ही 01 जनवरी, 2020 से 31 दिसम्बर, 2020 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके 28 अभ्यर्थियों को विद्या वाचस्पति उपाधि प्रदान की जाएगी। साथ ही परीक्षा 2020 में शिक्षा संकाय की छात्रा स्वीटी सुथार को कुलाधिपति पदक, कला संकाय की छात्रा सोहा शर्मा को कुलपति पदक एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 57 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

विद्या परिषद् एवं प्रबन्ध बोर्ड बैठक में विश्वविद्यालय में प्रबन्धन संकाय के नवीन गठन की मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही प्रबन्ध बोर्ड बैठक में विश्वविद्यालय अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। प्रबन्ध बोर्ड की बैठक में विधायक-सादुलशहर जगदीश चन्द्र, राज्यपाल द्वारा नामित सदस्य प्रो. कृपाशंकर तिवाडी, राजस्थान सरकार द्वारा नामित सदस्य एवं विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री नमानीशंकर बिस्सा, प्रो. एच.एस. शर्मा, डाॅ. भगवानाराम बिश्नोई, डाॅ. अनन्त जोशी, संकायाध्यक्ष सदस्य प्रो. जी.पी. सिंह, डाॅ. मीनू पूनिया, विश्वविद्यालय आचार्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल एवं सदस्य सचिव अरूण प्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular