Tuesday, February 25, 2025
Hometrending'एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम' कार्यक्रम 11 को

‘एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम’ कार्यक्रम 11 को

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयपुर रोड पर स्थित श्रीश्याम मन्दिर प्रांगण में 11 जनवरी को ‘एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम’ का आयोजन होने जा रहा है। श्याम मन्दिर कमेटी बीकानेर के अध्यक्ष के. के. शर्मा व सदस्य बलदेव यादव ने बताया कि यह आयोजन श्याम संघ संस्था नोखा व श्याम संघ बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रखा गया है।

श्याम संघ संस्था नोखा के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी व श्याम संघ बीकानेर के अध्यक्ष हरिकिशन सोनी ने बताया कि इसमें श्री खाटूश्यामजी धाम के सचिव प्रतापसिंह चौहान का सानिध्य प्राप्त होगा व श्याम जगत के विख्यात गायक संजय मित्तल (कोलकत्ता) भी यहां भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड जोत, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार दिनेश हिंदुस्तानी, मुरली पारीक ओर अन्य कलाकार बाबा श्याम के चरणों मे भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर सभी श्याम प्रेमी उत्सुकता के साथ लगे हुए हैं। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने को लेकर मनोहरलाल रांकावत, गोपाल छिम्पा, मनोहरलाल झंवर, कन्हैयालाल सारस्वत, गौरीशंकर तिवाड़ी, पप्पूराम नाई, भंवरलाल जोशी, किशन सोनी, अशोक जोशी, रामदेव सोनी, भवानी सोनी, रामचन्द्र सोनी, गोविंद सोनी, बाबूलाल जोशी, श्याम सेवदा, अमरसिंह यादव, ब्रजमोहन जिंदल, ओमप्रकाश जिंदल, योगेश शर्मा, राजेन्द्र ओझा, रामगोपाल चांडक, अंकित तोषनीवाल सहित श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular