








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में चोरी की वारदातें थम नहीं रही। इसी बीच, गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के रामदेव नगर में एक बंद मकान से अज्ञात चोर ताले तोड़ कर लाखों रूपये के जेवरात और नगदी उड़ा ले गए। बीते सप्ताह हुई चोरी की इस वारदात का गंगाशहर पुलिस ने गुरूवार को मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर में रहने वाली मंजू सेठिया पत्नी किरण चंद सेठिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा एक मकान रामदेव नगर छलाणी पैलेस के पास है, जिसमें मेरा छोटा लड़का आशीष सेठिया रहता है, जो 27 दिसंबर की देर शाम मकान में ताले लगाकर किसी रिश्तेदार से मिलने के लिये सुराणा नर्सिग होम चला गया। अगली सुबह जब वह वापस आया तो मकान के ताले टूटे हुए थे, अंदर तीनों कमरों की अलमारियां खुली और सामान इधर–उधर बिखरा हुआ पड़ा था।





