








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने प्रदेश में सौ ब्लॉक अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है। नियुक्तियों में बीकानेर, नोखा, बज्जू, छत्तरगढ, खाजूवाला, कोलायत ब्लॉक भी शामिल हैं।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र “ए” ब्लॉक के जाकिर हुसैन नागौरी और बीकानेर पश्चिम “बी” ब्लॉक के अध्यक्ष सुमित बल्लभ कोचर बनाए गए हैं। इसी तरह कयमुदीन छत्तरगढ, रामेश्वर लाल गोदारा खाजूवाला, गणपतराम सीगड बज्जू, मदन लाल चौहान कोलायत, मोहनलाल लीलन नोखा सिटी और रामनिवास तर्ड नोखा ग्रामीण ब्लॉक के अध्यक्ष बनाए गए हैं।





